Best Jio 5G Plan: सिर्फ 61 रुपये में पाएं जियो 5G का लाभ, इस शानदार प्लान से खत्म होगी डेटा की टेंशन

Best Jio 5G Recharge Plan ; Best Jio 5G Plan: सिर्फ 61 रुपये में पाएं जियो 5G का लाभ, इस शानदार प्लान से खत्म होगी डेटा की टेंशन

  •  
  • Publish Date - January 9, 2023 / 12:38 PM IST,
    Updated On - January 9, 2023 / 12:38 PM IST

नई दिल्ली। Best Jio 5G Recharge Plan : रिलायंस जियो समय-समय पर आने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान्स लाता रहता है। एक बार फिर जियो ऐसा ही एक शानदार प्लान लेकर आया है। जिससे सभी जियो यूजर्स ख़ुशी से झूम उठेंगे। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए पहला 5G डेटा पैक को लॉन्च कर दिया है। आपको जानकर है हैरानी होगी कि कंपनी के इस डेटा पैक की कीमत मात्र 61 रुपये है।

दरअसल, रिलायंस जियो के इस 5G के नए प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 6जीबी डेटा मिलेगा। आपको बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी ऐक्टिव प्लान जितनी है। जियो के इस प्लान को 119, 149, 179, 199 और 209 रुपये वाले प्लान के साथ सब्सक्राइब किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा उन शहरों के यूजर्स को ऑफर कर रही है, जहां Jio True 5G की शुरुआत हो चुकी है और यूजर्स को Jio Welcome Offer के लिए इन्वाइट किया जा रहा है।

Read More : प्रेग्नेंट है अभिनेत्री अनुष्का! इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति के साथ ऐसी तस्वीर, कहा -अभी मेरे गोद में…

इस साल पुरे भारत ने देगा ट्रू 5G सर्विस

बता दें कि जियो ने हाल में अपनी ट्रू 5G सर्विस को देश के 72 शहरों में शुरू किया गया है। कंपनी की प्लानिंग है कि वह दिसंबर 2023 तक इसे पुरे भारत में शुरू कर दे। जियो अपनी 5G सर्विस के लिए स्टैंडअलोन नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है। इसके अलावा एयरटेल नॉन-स्टैंडअलोन नेटवर्क के जरिए अपनी 5G सर्विस को ऑफर कर रहा है।

Best Jio 5G Recharge Plan : इन आसान स्टेप्स से करें यूज़

ऐसे में अगर आप Jio 5G नेटवर्क वाले शहर में रहते हैं, और 5G इंटरनेट का मजा नहीं ले पा रहे, तो आपको अपने फोन की सेटिंग्स में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है। इन आसान स्टेप्स से अपने मोबाइल में आप जियो 5G का मजा से ले सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको फोन में दिए गए सेटिंग्स मेनू में जाना है।
  • यहां दिए गए नेटवर्क सेटिंग्स ऑप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद 5G पर स्विच करें।
  • ऐसा करने से आप जियो का 5G सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • बता दें कि यूजर 5G सर्विस तो तभी यूज कर पाएंगे, जब उन्हें जियो 5G इन्विटेशन मिला होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें