प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जॉर्डन से इथियोपिया रवाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जॉर्डन से इथियोपिया रवाना
अम्मान, 16 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण में मंगलवार को जॉर्डन से इथियोपिया के लिए रवाना हुए।
जॉर्डन के युवराज अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय ने प्रधानमंत्री मोदी को हवाई अड्डे तक पहुंचाया और उन्हें विदाई दी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘जॉर्डन की सफल यात्रा संपन्न हुई। भारत-जॉर्डन के सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को दर्शाते हुए, युवराज अल-हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हवाई अड्डे तक छोड़ने गए। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दूसरे चरण में इथियोपिया के लिए रवाना हो गए हैं।’’
इथियोपिया की अपनी पहली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे और ‘लोकतंत्र की जननी’ के रूप में भारत की यात्रा पर अपने विचार साझा करेंगे। साथ ही भारत-इथियोपिया साझेदारी ग्लोबल साउथ के लिए क्या मायने ला सकती है इस पर भी विचार व्यक्त करेंगे।
मोदी इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली से भी बातचीत करेंगे और प्रवासी भारतीय समुदाय से मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी किंग अब्दुल्ला द्वितीय के निमंत्रण पर सोमवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे थे।
भारत और जॉर्डन के बीच सोमवार को कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए, जिनका उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों और मित्रता को व्यापक विस्तार देना है। इथोपिया से, मोदी अपने तीन देशों के दौरे के तीसरे चरण में ओमान जाएंगे।
भाषा शोभना नरेश
नरेश

Facebook



