ईरान में प्रदर्शन: इंटरनेट पाबंदी के बीच 5,002 से अधिक लोगों की मौत का दावा

Ads

ईरान में प्रदर्शन: इंटरनेट पाबंदी के बीच 5,002 से अधिक लोगों की मौत का दावा

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 11:35 AM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 11:35 AM IST

दुबई, 23 जनवरी (एपी) ईरान में देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन के दौरान की गई सख्त कार्रवाई में शुक्रवार तक कम से कम 5,002 लोगों की मौत हो गई। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने यह दावा किया।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के इतिहास में सबसे बड़ी इंटरनेट पाबंदी आठ जनवरी से जारी है और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

अमेरिका स्थित ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी’ के अनुसार मारे गए लोगों में 4,716 प्रदर्शनकारी, 203 सरकारी कर्मचारी, 43 बच्चे और 40 आम नागरिक हैं। एजेंसी ने यह भी कहा कि 26,800 से अधिक लोग हिरासत में लिए गए हैं।

ईरान सरकार ने बुधवार को पहली बार मृतकों की संख्या जारी करते हुए कहा कि अब तक 3,117 लोग मारे गए हैं। इसमें बताया गया कि 28 दिसंबर से शुरू हुए प्रदर्शन में मारे गए लोगों में से 2,427 नागरिक और सुरक्षा बल थे, जबकि बाकी को “आतंकवादी” बताया गया।

इस बीच, अमेरिका के कई विमानवाहक पोत पश्चिम एशिया की ओर बढ़ रहे हैं जिस कारण अमेरिका और ईरान के बीच तनाव गहरा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार देर रात संवाददाताओं से कहा कि यह ताकत एक “आर्माडा” के समान है। जब कई युद्धपोत एक साथ किसी मिशन या युद्ध के लिए रवाना होते हैं, उसे ‘आर्माडा’ कहा जाता है।

एपी खारी वैभव

वैभव