थाईलैंड में पब में आग लगने की घटना: मालिक को अदालत ने जमानत दी

थाईलैंड में पब में आग लगने की घटना: मालिक को अदालत ने जमानत दी

  •  
  • Publish Date - August 8, 2022 / 02:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

बैंकाक, आठ अगस्त (एपी) पूर्वी थाईलैंड के एक पब के मालिक को सोमवार को जमानत मिल गई जहां पिछले हफ्ते आग लगने की घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी और तीन दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे।

चोनबुरी प्रांत के सत्ताहिप इलाके में माउंटेन बी पब के मालिक पोंग्सिरी पनप्रासॉन्ग को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने 27 वर्षीय पनप्रासॉन्ग पर लापरवाही से मौत और बिना इजाजत पब चलाने का आरोप लगाया है। आरोप साबित होने पर उसे 10 साल तक की कैद और 5,580 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना हो सकता है।

अदालत में पेश होने के बाद उसे ज़मानत दे दी गई लेकिन उसे ‘ट्रैकिंग’ उपकरण पहनकर रखना होगा। अदालत ले जाने के दौरान पुलिस वैन की खिड़की से पनप्रासॉन्ग ने कहा, ‘‘मैं माफी चाहता हूं। मैं पीड़ित परिवारों से क्षमा चाहता हूं।’’

एपी नोमान आशीष

आशीष