मास्क पहनकर प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निकलीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय

मास्क पहनकर प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निकलीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय

  •  
  • Publish Date - April 17, 2021 / 03:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

विंडसर, 17 अप्रैल (एपी) महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, प्रिंस फिलिप की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए विंडसर कैसल के ‘सोवरीन एंट्रेस’ से बाहर निकलीं।

महारानी ने मास्क पहन रखा था और दरवाजे से बाहर निकलकर वह बेंटले कार की अपनी सीट पर बैठीं जो उन्हें लेकर सेंट जॉर्ज चैपल जाएगा, जहां उनके पति का अंतिम संस्कार होने वाला है। एलिजाबेथ द्वितीय की शादी 73 वर्ष पहले प्रिंस फिलिप से हुई थी।

एलिजाबेथ ने अपने लंबे शासन के दौरान हमेशा देश के लिए उदाहरण पेश किया। उन्होंने कोरोना वायरस के प्रसार पर लगाम लगाने की खातिर ब्रिटेन में आवश्यक चेहरे पर मास्क लगाया। नियमों के तहत अंतिम संस्कार में केवल 30 पारिवारिक सदस्य और निकट मित्र शामिल हो सकते हैं।

एपी नीरज पवनेश

पवनेश