बारिश नहीं.. इस देश में आसमान से बरस रही आग, धू-धूकर जल गए रेलवे ट्रैक, चेतावनी जारी
Weather and railway Department issued alert : कई जगहों में आगजनी की घटनाएं हो रही है। जिसके चलते मौसम और रेलवे ने अलर्ट जारी किया है।
fire railway track
नई दिल्ली। fire railway track भारत के करीब 12 राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है। बाढ़ के चलते राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। इस एक देश ऐसा भी हैं जहां बारिश नहीं बल्कि आसमान से आग बरस रही है। आपको यह जानकर हैरानी होगी। लेकिन यह सच है। ट्रेन की पटरियों में इस समय ट्रेन नहीं बल्कि आग दौड़ रही है। कई जगहों में आगजनी की घटनाएं हो रही है। जिसके चलते मौसम और रेलवे ने अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: नौकरी दिलवाने के नाम पर मामी से किया रेप, जब आरोप लगा तो कर दिया ये कांड
fire railway track : दरअसल यह मामला लंदन का है। विदेशी समाचार वेबसाइट एक्सप्रेस के मुताबिक यह घटना वैंड्सवर्थ रोड और लंदन विक्टोरिया के बीच एक रेलवे ट्रैक पर हुई। दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रबंध निदेशक स्टीव व्हाइट ने ट्विटर पर आग की एक तस्वीर शेयर की और आग पर तुरंत एक्शन लेने के लिए रेल कंपनी और लंदन फायर ब्रिगेड को धन्यवाद कहा। जवाब में, नेटवर्क रेल साउथईस्ट ने भी आग की एक तस्वीर साझा की और जोर देकर कहा कि आने वाले सप्ताह में गर्मी ‘एक गंभीर चुनौती होने वाली है।’
यह भी पढ़ें: प्रथम चरण में कम मतदान से सियासी दलों की उड़ी नींद, अब ज्योतिषियों और धर्मगुरुओं शरण में नेता
fire railway track : पटरियों में आग लगने की घटना के बाद कई ट्रेनों को रद्द किया गया है वहीं कुछ का दूसरे रूप पर डायवर्ट कर दिया है। साथ ही रेलवे ने आश्वासन दिया कि ऑपरेशन के लिए फिट लाइन पास कर दी गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस आग लगने वाली पटरियों को बदला जाएगा या नहीं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस संगठन चुनाव के लिए DRO और BRO की अहम बैठक आज, CM भूपेश और PCC चीफ मरकाम करेंगे शिरकत
इस वजह से लग रही आग
बता दें कि देश में भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसके चलते यहां आगजनी की घटनाएं हो रही है। BBC के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम (UK) में फिलहाल 34 डिग्री सेल्सियस का तापमान है। मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी के कारण संभावित स्वास्थ्य और परिवहन संबंधी समस्याओं से आगाह करने के लिए अत्यधिक मौसम की चेतावनी जारी की है।

Facebook



