Rich McCormick on PM Modi || Image- News OF Kashmir file
Rich McCormick on PM Modi: न्यूयार्क: वाशिंगटन, डीसी में यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फ़ोरम में यूएस कांग्रेसमैन और इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष रिच मैककॉर्मिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से करते हुए उन्हें विनम्र भी बताया है।
Read More: यूक्रेन और रूस मृत और घायल सैनिकों की अदला-बदली पर सहमत
Rich McCormick on PM Modi: एक संवाद कार्यक्रम में हिस्सेदारी कर रहे रिच मैककॉर्मिक ने पीएम मोदी से जुड़े सवाल पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी भारत में अब तक के सबसे प्रभावशाली राजनेता हैं, संभवतः (महात्मा) गांधी के बाद से भारत में सबसे प्रभावशाली व्यक्ति हैं। वे विनम्र हैं। प्रधानमंत्री बनने से पहले जो लोग उन्हें जानते थे, वे जब उनसे मिलने आते थे, तो उनके बारे में बात करते थे कि वे फर्श पर रहते थे और सोते थे। वे लोगों के आदमी हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। वे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में सामने आते हैं जो आक्रामक और लगभग राष्ट्रवादी है, लेकिन निश्चित रूप से दुनिया की तरह ही अर्थव्यवस्था को विकसित करने के तरीके को समझता है। वास्तव में वे सही रास्ते पर हैं। कुछ मायनों में, मुझे लगता है कि वे उस पूंजीवादी मानसिकता में हमसे कहीं ज़्यादा अमेरिकी हैं।”
#WATCH | Washington, DC | “Prime Minister Modi is the most influential politician ever in India, probably the most influential person in India since (Mahatma) Gandhi. He is humble. The people who knew him before he became the Prime Minister talked about him staying and sleeping… pic.twitter.com/D35ayMXCu7
— ANI (@ANI) June 2, 2025