कीव। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध और तेज हो गई है। आज 9वें दिन एक और बड़ा हमला हो सकता है। यूक्रेन ने दावा किया है कि अब Chernobyl से 10 गुना बड़ा हादसा हो सकता है। बता दें कि ताकतवर रूस लगातार यूक्रेन को तहस-नहस करने में लगा है। इस बीच यूक्रेन ने भी पुतिन को चेतावनी जारी करते हुए बड़े हमले को लेकर आगाह किया है।
यह भी पढ़ें: अवैध संंबंध के शक में पति ने पत्नी और बेटे को उतारा मौत के घाट, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
बता दें कि 8 दिनों से जारी भीषण युद्ध में दोनों तरफ से भारी जान माल का नुकसान हो रहा है। इसी बीच खबर है कि यूक्रेन में Zaporizhzhia Oblast प्रांत के एनरहोदर शहर में रूस ने बड़ा हमला कर दिया है। यूक्रेनी अधिकारी का दावा है कि इस अटैक के बाद जेपोरीजिया स्थित यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र से धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पहले दलित RTI एक्टिविस्ट को बेरहमी से पीटा, फिर पिला दिया मूत्र, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, 5 फरार
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने यूक्रेन के सरकारी अधिकारी के हवाले से बड़ी खबर दी है कि यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र से धुआं उठता दिखाई दे रहा है। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने आग लगने के बाद रूसी सैनिकों से यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला बंद करने का आह्वान किया। कुलेबा ने ट्वीट किया, “अगर यह उड़ा, तो यह चोरनोबिल से 10 गुना बड़ा ब्लास्ट होगा! रूसियों को तुरंत आग बंद करनी चाहिए।”
यह भी पढ़ें: PM आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए गरीबों को मिलेगा 50 हजार रुपए अतिरिक्त, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला