Russia-Ukraine War : रूस लगातार छोड़ रहा मिसाइलें, अब तक 352 यूक्रेनी नागरिकों की मौत, 1600 से ज्यादा घायल
रूस ने लगातार हमले कर राजधानी समेत कई शहरों को तबाह कर दिया russia-ukraine-war-update : 352 Ukrainian civilians killed
Russia-Ukraine War update: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग लगातार पांचवें दिन भी जारी है। रूसी सेना लगातार यूक्रेन पर मिसाइलें छोड़ रहा है। इस बीच देश में मौत का खौफनाक मंजर अब सामने आने लगा है। रूस ने लगातार हमले कर राजधानी समेत कई शहरों को तबाह कर दिया।
यह भी पढ़ें: श्रेयश अय्यर का नाबाद अर्धशतक, टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, किया क्लीन स्वीप
इस तनावपूर्ण स्थिति के बीच यूक्रेन के गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि रूस के आक्रमण में अब तक 352 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो चुकी है, इनमें 14 बच्चे भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: नहीं मिला नॉनवेज खाना, तो शख्स ने रेस्टॉरेंट में युवक को मारी गोली, की ताबड़तोड़ फायरिंग
इसके अलावा 1684 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 116 बच्चे शामिल हैं। वहीं लगातार हो रहे हमलों में और लोगों के मारे जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: ‘पुरानी पेंशन योजना करें बहाल’ मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने खोला मोर्चा

Facebook



