रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के कई शहरों को बनाया निशाना, पांच लोगों की मौत

रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के कई शहरों को बनाया निशाना, पांच लोगों की मौत : Russian missiles hit several Ukrainian cities, five killed

रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के कई शहरों को बनाया निशाना, पांच लोगों की मौत
Modified Date: March 9, 2023 / 02:08 pm IST
Published Date: March 9, 2023 1:02 pm IST

कीव । Russian missiles hit several Ukrainian cities, five killed रूस ने बृहस्पतिवार को तड़के यूक्रेन के कई शहरों में बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले किए, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए है। यूक्रेन के अधिकारियों यह जानकारी दी। पश्चिमी ल्वीव क्षेत्र के गवर्नर मक्सिम वोजित्स्की ने बताया कि एक मिसाइल के ज्लोचेव्स्की जिले के एक आवासीय क्षेत्र में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बचाव कर्मी मलबे में बचे हुए लोगों की तलाश में जुटे हैं। द्निप्रॉपेतोपवस्क के गर्वनर सेरही लिसाक ने बताया कि क्षेत्र में कई मिसाइल हमले हुए जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं।

यह भी पढ़े  : डेटिंग ऐप पर अपनी तस्वीर देख सदमे में महिला स्‍टैंडअप कॉमेडियन, स्‍क्रीनशॉट शेयर कर कही ये बात 

Russian missiles hit several Ukrainian cities, five killed कीव के मेयर ने दो जिलों में नुकसान की जानकारी दी और खार्कीव और ओडेसा के गवर्नर ने भी आवासीय इमारतों में हमलों की जानकारी दी। उत्तरी शहर चेर्नीहीव में भी विस्फोटों की सूचना मिली है। नीपर, लुत्सक और रीवने शहर में भी ऐसे ही हमलों की खबर है। रूस पिछले साल अक्टूबर से इस तरह की मिसाइलों से यूक्रेन के शहरों को निशाना बना रहा है। इससे पहले इस साल 16 फरवरी को ऐसा ही एक बड़ा हमला किया गया था।

 ⁠


लेखक के बारे में