Saturday holiday is Over: ख़त्म हुई शनिवार की सरकारी छुट्टियां.. अब सिर्फ रविवार को मिलेगा अवकाश, बताई गई है ये ख़ास वजह

एफबीआर का लक्ष्य अगले वित्त वर्ष के लिए अनुमानित जीडीपी आकार के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के लिए, 10.6% का कर-से-जीडीपी अनुपात हासिल किए जाने की उम्मीद है, जो पहले ही लगभग 10.8% तक पहुंच चुका है।

Saturday holiday is Over: ख़त्म हुई शनिवार की सरकारी छुट्टियां.. अब सिर्फ रविवार को मिलेगा अवकाश, बताई गई है ये ख़ास वजह

Saturday holiday is Over in Pakistan || Image- IBC24 News File

Modified Date: April 21, 2025 / 08:21 pm IST
Published Date: April 21, 2025 7:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एफबीआर ने राजस्व बढ़ाने हेतु शनिवार की छुट्टी खत्म कर कार्यालय खोलने का निर्देश दिया।
  • पाकिस्तान का कर-से-जीडीपी अनुपात अगले वर्ष 11.2% तक पहुंचाने का लक्ष्य तय हुआ।
  • IMF के साथ बातचीत के बीच एफबीआर को 700 अरब रुपये की राजस्व कमी का सामना।

Saturday holiday is Over in Pakistan: इस्लामाबाद: पाकिस्तान के फेडरल रेवेन्यू बोर्ड (एफबीआर) ने देश भर में अपने कार्यालयों में शनिवार की छुट्टी समाप्त कर दी है। इसकी पुष्टि पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया संस्थान एआरवाई न्यूज ने की है। एफबीआर के अनुसार, यह फैसला वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित राजस्व संग्रह लक्ष्य को पूरा करने की ‘व्यापक’ रणनीति का हिस्सा है।.

पाकिस्तान में शनिवार की छुट्टियां ख़त्म

Read More: Tikamgarh Murder Case: बहू की इज्जत पर आई बात तो दमक उठा परिवार, पति और ससुर ने बदला लेने के लिए रचि खौफनाक साजिश, जानें माजरा 

इस संबंध में सभी मुख्य आयुक्तों को एक औपचारिक निर्देश जारी किया गया है, जिसमें उन्हें आधिकारिक कार्य समय का सख्ती से पालन करने तथा शनिवार को सामान्य कार्य दिवस के तौर पर संस्थानों को खुला रखने का निर्देश दिया गया है।

 ⁠

Saturday holiday is Over in Pakistan: एफबीआर ने 30 जून 2025 तक सभी कर कार्यालयों में शनिवार की छुट्टियां समाप्त कर दी हैं। एफबीआर ने अपने सभी कार्यालयों से एक व्यापक रणनीति अपनाने का आग्रह किया है जो लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिकतम राजस्व संग्रह पर केंद्रित हो।

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने हाल ही में पाकिस्तान को चालू वित्त वर्ष के लिए अपने वार्षिक कर लक्ष्य को 12,970 अरब रुपये से घटाकर 12,370 अरब रुपये करने की अनुमति दी है। संशोधन के बावजूद, एफबीआर को दबाव का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों के लिए इसकी राजस्व कमी पहले ही 700 अरब रुपये तक पहुंच चुकी है।

Saturday holiday is Over in Pakistan: एफबीआर ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए कर-जीडीपी अनुपात को बढ़ाकर 11.2% करने का लक्ष्य रखा है। सूत्रों के अनुसार, बजट की तैयारियों के दौरान पाकिस्तान और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के बीच वर्चुअल चर्चा हो रही है।

Read Also: Free Gaza Poster in Sambhal: संभल में लगाए गए ‘फ्री गाजा, फ्री फिलस्तीन” के पोस्टर.. असीम, सैफ अली और अरमान समेत 7 गिरफ्तार..

एफबीआर का लक्ष्य अगले वित्त वर्ष के लिए अनुमानित जीडीपी आकार के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के लिए, 10.6% का कर-से-जीडीपी अनुपात हासिल किए जाने की उम्मीद है, जो पहले ही लगभग 10.8% तक पहुंच चुका है। सूत्रों ने बताया कि अगले वित्त वर्ष के लिए कर-से-जीडीपी अनुपात को 0.5% से अधिक बढ़ाने पर सहमति बन गई है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एफबीआर का लक्ष्य भी अनुमानित जीडीपी आकार के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown