यहां स्कूल में लड़कियों पर लगा प्रतिबंध, छठवीं कक्षा से ऊपर की छात्राएं नहीं आ सकतीं स्कूल
छठवीं कक्षा से ऊपर की छात्राएं नहीं आ सकतीं स्कूल! School Shut for Girls, Women ministers urged to reconsider decision
बर्लिन: School Shut for Girls दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के 16 देशों की महिला विदेश मंत्रियों ने शुक्रवार को कहा कि वे अफगान लड़कियों को माध्यमिक स्कूल में प्रवेश देने से इनकार किए जाने को लेकर ‘बहुत निराश’ हैं और तालिबान से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील करती हैं। उल्लेखनीय है कि तालिबानी शासकों ने बुधवार को अप्रत्याशित रूप से छठी से ऊपर की कक्षाओं को लड़कियों के लिए दोबारा खोलने से इनकार कर दिया था।
Read More: कलयुगी पिता ने बेटी को बनाया हवस का शिकार, फिर मां के प्रेमी ने भी लूटी अस्मत, मामला दर्ज
School Shut for Girls अल्बानिया, अंडोरा, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, बोस्निया, कनाडा, एस्टोनिया, जर्मनी, आइसलैंड, कोसोवो, मालावी, मंगोलिया, न्यूजीलैंड, स्वीडन, टोंगो और ब्रिटेन की विदेशमंत्रियों ने कहा, ‘‘महिला और विदेशमंत्री होने के नाते हम निराश और चिंतित हैं कि इस वसंत से अफगानिस्तान में लड़कियों को माध्यमिक स्कूलों तक पहुंच देने से इनकार किया गया है।’’
उन्होंने कहा कि यह फैसला, ‘‘खासतौर पर परेशान करने वाला है क्योंकि हम बार-बार उनकी प्रतिबद्धता के बारे में सुन रहे थे जिसमें उन्होंने सभी बच्चों के लिए सभी स्कूलों को खोलने की बात की थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम तालिबान से हाल में लिया गया फैसला पलटने और देश के सभी प्रांतों और सभी स्तर के शिक्षा में समान अवसर देने की अपील करते हैं।’’

Facebook



