ट्रंप के कर, व्यय कटौती विधेयक को पारित करने की समय सीमा करीब आने से पहले सीनेट में मतदान

ट्रंप के कर, व्यय कटौती विधेयक को पारित करने की समय सीमा करीब आने से पहले सीनेट में मतदान

  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 08:47 AM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 08:47 AM IST

वाशिंगटन, 29 जून (एपी) अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कर छूट, व्यय में कटौती और निर्वासन निधि में वृद्धि के पैकेज को पारित करने से पहले एक महत्वपूर्ण प्रक्रियात्मक मतदान जारी है। इस विधेयक को पारित करने की निर्धारित समयसीमा चार जुलाई है।

शनिवार शाम प्रक्रियात्मक मतदान के दौरान विधेयक के पक्ष और विपक्ष में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला और वोटों की संभावित बराबरी को तोड़ने के लिए उपराष्ट्रपति जे डी वेंस के संसद पहुंचने पर मतदान रुक गया। कई रिपब्लिकन सांसद बिल पर खुली बहस कराने का विरोध कर रहे हैं।

रिपब्लिकन सांसद संसद में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी को किनारे करने के लिए अपने बहुमत का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कई राजनीतिक व नीतिगत असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है।

विधेयक को सीनेट में पारित होने में कुछ ही दिन लग सकते हैं, और विधेयक को व्हाइट हाउस भेजे जाने से पहले अंतिम दौर के मतदान के लिए संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में पेश करना होगा।

प्रतिनिधि सभा और सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के पास भारी बहुमत नहीं है, ऐसे में विधेयक को पारित करने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के एकजुट विरोध का सामना करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी को अपने हर सांसद की आवश्यकता होगी।

एपी

जोहेब सुरभि

सुरभि