Sex With Prisoner: यहां महिला सैनिक पुरूष कैदियों को बनाती थी हवस का शिकार, करती थी सेक्स के लिए मजबूर, अपनाती थी ये तरीका
Sex With Prisoner: यहां महिला सैनिक पुरूष कैदियों को बनाती थी हवस का शिकार, करती थी सेक्स के लिए मजबूर, अपनाती थी ये तरीका
Sex With Prisoner
इजरायल। Sex With Prisoner: इजरायल से एक ऐसा हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल, इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है और इस दौरान इजरायल के हिरासत में कैद फिलिस्तीनी पुरुष कैदियों के यौन उत्पीड़न के वीडियो सामने आए है। इसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इजरायल के जेल में कैदियों के साथ यौन उत्पीड़न किया जा रहा है।
बता दें कि इजराइल से छूटे एक कैदी इब्राहिम सलेम ने खुलासा किया कि जेल में कैदियों के साथ मारपीट और रेप आम बात थी। उन्हें बिजली की झटके भी दिए जाते हैं। 36 साल के पूर्व कैदी के अनुसार महिला सैनिक भी रेप करती हैं। इस मामले में सलेम ने बताया कि कभी-कभी महिला सैनिक भी यौन उत्पीड़न करती थीं। वह उत्तरी गाजा के कमाल अदवान अस्पताल में आईसीयू में थे, जब दिसम्बर 2023 में इजरायली सेना ने वहां छापा मारा था। फिलिस्तीनी कैदियों के यौन उत्पीड़न का विडियो सामने आने के बाद इसकी पूरी दुनिया में निंदा हो रही है।
Sex With Prisoner: वहीं सलेम ने बताया कि वे 52 दिन इस जेल में बंद रहे। कैदियों को भयावह सजा रोज दी जाती थी। पूछताछ के नाम पर बेवजह तंग किया जाता था। मामला सामने आने के बाद अमेरिका ने भी यौन उत्पीड़न पर प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर का कहना है कि यौन उत्पीड़न के मामलों से इजराइल को सख्ती से निपटना होगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



