Pakistani PM on Ahmedabad Air Crash: अहमदाबाद विमान हादसे पर सामने आई पाकिस्तानी PM शाहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया.. कही ये बात

पाकिस्तान: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके भाई नवाज ने अहमदाबाद विमान हादसे पर शोक व्यक्त किया

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 09:07 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 09:05 AM IST

Shahbaz Sharif expressed grief over Ahmedabad plane crash || Image- CISF File

HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अहमदाबाद विमान हादसे पर गहरा शोक और संवेदना प्रकट की।
  • नवाज शरीफ ने कहा, हादसा सीमाओं से परे है, साझा मानवता की याद दिलाता है।
  • बिलावल भुट्टो ने भारत के लोगों के प्रति संवेदना जताई, घटना को दुखद बताया।

Shahbaz Sharif expressed grief over Ahmedabad plane crash: नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे पर दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे के निकट उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में चालक दल सहित 242 लोग सवार थे।

Read More: Today Live News and Updates 13th June 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अहमदाबाद.. अफसरों के साथ करेंगे विमान हादसे पर चर्चा, घटनास्थल का भी दौरा

शहबाज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज अहमदाबाद के निकट एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दुखी हूं। हम इस भारी क्षति से पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस हृदय विदारक त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं।’’

उनके बड़े भाई और तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ ने विमान दुर्घटना में लोगों की मौत को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की जनता के समक्ष संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह भयावह हादसा सीमाओं से परे है और हमें हमारी साझा मानवता की याद दिलाती है।

Shahbaz Sharif expressed grief over Ahmedabad plane crash: सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सुप्रीमो नवाज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अहमदाबाद में हुए दुखद एअर इंडिया विमान हादसे में बहुमूल्य जानों के नुकसान के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। यह भयावह क्षति सीमाओं से परे है और हमें हमारी साझा मानवता की याद दिलाती है। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’’

Read Also: Ahmedabad Plane Crash Stories: दिवंगत पत्नी का अस्थि-कलश लेकर लन्दन से भारत आया था अर्जुन भाई.. अब खुद भी नहीं रहा इस दुनिया में, दो मासूम बेटियां रह गई अकेली..

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने कहा, ‘‘आज सुबह हुई एक दुखद घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ। लगभग 240 यात्रियों को लेकर जा रहा एअर इंडिया का विमान भारत के अहमदाबाद के पास उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मैं भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

1. अहमदाबाद विमान हादसा कब और कैसे हुआ?

गुरुवार, 12 जून 2025 को एअर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

2. विमान में कितने लोग सवार थे और कितनी मौतें हुईं?

विमान में चालक दल सहित 242 लोग सवार थे। अब तक 250 से अधिक मौतों की आशंका जताई गई है।

3. अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया क्या रही है?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया।