शर्मनाक! युद्ध क्षेत्र में रिपोर्टिंग करते हुए चिल्ला रहा था भारतीय पत्रकार, इजरायली सैनिक ने कहा नीचे करो आवाज..देखें वायरल वीडियो

Indian journalist was shouting while reporting in the war zone: वीडियो में यह देखा जा सकता है कि एक इजरायली सैनिक को युद्ध क्षेत्र में अनावश्यक रूप से चिल्ला रहे एक भारतीय पत्रकार को शांत होने और अपनी आवाज कम करने के लिए कहना पड़ा।

  •  
  • Publish Date - October 13, 2023 / 09:39 PM IST,
    Updated On - October 13, 2023 / 09:39 PM IST

Indian journalist was shouting while reporting in the war zone

नईदिल्ली। इजरायल और फिलिस्तीनी चरमपंथी हमास के बीच संघर्ष जारी है, इस बीच इजरायली सेना ने बीते 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों के खिलाफ चलाए गए अपने एक ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है, वीडियो में इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के जवान एक परिसर में घुसकर हमास के आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छुड़वा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया में एक और वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में यह देखा जा सकता है कि एक इजरायली सैनिक को युद्ध क्षेत्र में अनावश्यक रूप से चिल्ला रहे एक भारतीय पत्रकार को शांत होने और अपनी आवाज कम करने के लिए कहना पड़ा। जिसमें यह कहा गया कि यह रिपोर्टर के पास वारज़ोन रिपोर्टिंग का 0 प्रशिक्षण या अनुभव है, उसे सिर्फ चिल्लाने और टीआरपी प्राप्त करने के लिए चैनल द्वारा भेजा गया था।”

इस वीडियो को रोशन राय नामक एक ट्वीटर यूजर ने शेयर किया है।

read more: REWA, GAURAV VARMA, REWA, GEN, Madhya_Pradesh Assembly Election 2018, REWA Vidhan Sabha Chunav 2018

बता दें कि इसके पहले IDF ने बॉडी कैम फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘इजरायली सेना ने गाजा सिक्योरिटी फेंस के नजदीक एक बड़ा लाइव ऑपरेशन चलाया, इस दौरान सेना ने आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए 250 लोगों को सुरक्षित छुड़ा लिया और हमास के 60 आतंकियों को भी ढेर कर दिया। IDF के अनुसार, ‘बीते 7 अक्टूबर को सूफा सैन्य चौकी पर कंट्रोल पाने के लिए संयुक्त प्रयास में फ्लोटिला 13 विशिष्ट यूनिट को गाजा सिक्योरिटी फेंस के आसपास के क्षेत्र में तैनात किया गया था, जवानों ने करीब 250 बंधकों को जिंदा बचा लिया और 60 से अधिक हमास के आतंकियों को मार गिराया। साथ ही 26 को जिंदा पकड़ लिया गया, जिसमें हमास दक्षिणी नौसेना डिवीजन का उप कमांडर अबू अली भी शामिल था।

read more:  REWA, None of the Above, REWA, GEN, Madhya_Pradesh Assembly Election 2018, REWA Vidhan Sabha Chunav 2018