स्लोवेनिया के विदेश मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित

स्लोवेनिया के विदेश मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित

  •  
  • Publish Date - October 24, 2020 / 09:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

लियुबलियाना (स्लोवेनिया),24 अक्टूबर (एपी) स्लोवेनिया के विदेश मंत्री एंजी लोगर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि लोगर में बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिख थे और वह अगले 10 दिनों तक पृथक-वास में रहेंगे।

आधिकारिक समाचार एजेंसी एसटीए ने बताया है कि लोगर इस हफ्ते की शुरुआत में बाल्टिक देशों की यात्रा पर गए थे और उन्होंने इस महीने की शुरुआत में लक्ज़मबर्ग में यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों के सत्र में भी हिस्सा लिया था।

स्लोवेनिया में नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। 20 लाख की आबादी वाले देश में 1500 से ज्यादा मामले रोजाना आ रहे हैं।

एपी

नोमान शाहिद

शाहिद