दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून दो अदालतों में पेश हुए
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून दो अदालतों में पेश हुए
सियोल, 20 फरवरी (एपी) दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक येओल बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग अदालतों में पेश हुए।
एक अदालत में उन्होंने विद्रोह के आरोप में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी तथा दूसरी अदालत में उन्होंने महाभियोग के प्रयास के खिलाफ अपना पक्ष रखा।
दोनों मामले – एक आपराधिक आरोपों से संबंधित, दूसरा महाभियोग से संबंधित – पिछले साल दिसंबर में उनके द्वारा लगाए गए ‘मार्शल लॉ’ से संबंधित हैं।
यून की पेशी के दौरान सियोल केंद्रीय जिला अदालत में सुरक्षा कड़ी की गई।
अदालत ने मार्च में एक और सुनवाई निर्धारित की है। अदालत यून की गिरफ्तारी आदेश को रद्द करने और उन्हें रिहा करने के अनुरोध की उनके वकीलों की याचिका की भी समीक्षा कर रही है।
अदालत ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह अनुरोध पर कब निर्णय लेगी, लेकिन उसने यून की बचाव टीम और अभियोजकों से 10 दिनों के भीतर लिखित दलीलें पेश करने को कहा।
एपी शफीक देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



