श्रीलंका पुलिस ने लोगों को कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी

श्रीलंका पुलिस ने लोगों को कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी

श्रीलंका पुलिस ने लोगों को कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: April 12, 2021 8:03 am IST

कोलंबो, 12 अप्रैल (भाषा) सिंहली और तमिल नववर्ष के मद्देनजर बाजारों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए श्रीलंका पुलिस ने कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल की अवहेलना करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

नियमों के मुताबिक, मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक है।

ज्यादातर मॉल में लोगों की भीड़ उमड़ रही है और लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

 ⁠

बहुसंख्यक सिंहली समुदाय और अल्पसंख्यक तमिल लोगों का नववर्ष बुधवार को पड़ रहा है। इस दौरान कई हफ्तों तक विविध तरीके से उत्सव मनाया जाता है।

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों के तहत कई पारंपरिक खेलों पर पाबंदी लगा दी गई है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 96,000 मामले हैं तथा अब तक करीब 600 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

‘‘द पब्लिक हैल्थ इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन’’ की ओर से कहा गया कि लोग सार्वजनिक परिवहन तथा सार्वजनिक कार्यक्रमों में स्वास्थ्य नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

संस्था के प्रवक्ता महेंद्र बालासुरिया ने कहा, ‘‘वे इसकी गंभीरता को तभी समझ पाएंगे जब यहां महामारी की तीसरी लहर का हमला होगा। हम यह चेतावनी देते आ रहे हैं लेकिन अब देर हो चुकी है। हमें इसके परिणाम भुगतने होंगे।’’

भाषा मानसी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में