Earthquake in Jammu and Kashmir Today
Strong earthquake in Argentina on Saturday: अर्जेंटीना। साउथ अमेरिका के देश अर्जेंटीना के कार्डोबा शहर में शनिवार तड़के जोरदार भूकंप आया। भूकंप का केंद्र कार्डोबा से उत्तर दिशा में 517 किलोमीटर दूर 586 किलोमीटर गहराई में बताया जा रहा है।
Read more: कांग्रेस पार्टी ने उठाया बड़ा कदम, 38 कार्यकर्ताओं-नेताओं को किया सस्पेंड, लगे थे ये आरोप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अर्जेंटीना के कार्डोबा में भूकंप के झटके शनिवार तड़के 3 बजकर 39 मिनट और 37 सेकंड पर महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.5 मापी गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भूकंप के चलते किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
हालांकि भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।
Read more: राजधानी समेत इन राज्यों में बारिश होने का आसार, मौसम विभाग ने दिया ये बड़ा अपडेट
Strong earthquake in Argentina on Saturday: इससे पहले 16 जनवरी को इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के तट पर तेज भूकंप आया था। सुबह आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र आचे प्रांत के सिंगकिल शहर से 48 किलोमीटर (30 मील) दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 48 किलोमीटर की गहराई में बताया गया था।