सूडान प्रदर्शन : कम से कम 41 प्रदर्शनकारियों की मौत, अस्पतालों को बनाया जा रहा है निशाना

सूडान प्रदर्शन : कम से कम 41 प्रदर्शनकारियों की मौत, अस्पतालों को बनाया जा रहा है निशाना

  •  
  • Publish Date - November 22, 2021 / 07:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

काहिरा, 22 नवंबर (एपी) सूडान में डॉक्टरों के एक समूह ने सोमवार को कहा कि देश में पिछले महीने हुई सैन्य तख्तापलट के बाद सुरक्षा बल घायल प्रदर्शनकारियों को इलाज कराने से रोक रहे हैं और अस्पतालों को निशाना बना रहे हैं।

‘द यूनाइटेड ऑफिस ऑफ सूडानीज डॉक्टर्स’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, 25 अक्टूबर के तख्तापलट के बाद से घायल प्रदर्शनकारियों को अस्पताल ले जा रहीं एम्बुलेंस को सेना रोक रही है, पुलिस इमरजेंसी कक्षों में घुस रही है, मरीजों को गिरफ्तार कर रही है और कम से कम दो अस्पतालों में उसने आंसू गैस के गोले दागे हैं।

प्रदर्शन के दौरान मौत के मामलों का हिसाब रख रही सूडान डॉक्टर्स कमेटी द्वारा रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, सूडान में सैन्य तख्तापलट के बाद इसके विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में कम से कम 41 प्रदर्शनकारी मारे गए हैं।

देश की सेना और सत्ता से हटाए गए प्रधानमंत्री के बीच हुए शासन संबंधी नये समझौते के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सिर में गोली लगने से 16 वर्षीय प्रदर्शनकारी की मौत हुई है।

देश की सेना या पुलिस की ओर से इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है।

एपी अर्पणा वैभव

वैभव