Sydney Bondi Beach shooting : त्योहार मनाने इकट्ठा हुए लोग,अचानक चलने लगी दनादन गोलियां, देखते ही देखते बिछ गई कई लोगों की लाशें, पीएम मोदी ने जताई संवेदना

सिडनी के बोंडी बीच पर हूदी फेस्टिवल के दौरान दो हथियारबंद हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। कम से कम 10 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया।

Sydney Bondi Beach shooting : त्योहार मनाने इकट्ठा हुए लोग,अचानक चलने लगी दनादन गोलियां, देखते ही देखते बिछ गई कई लोगों की लाशें, पीएम मोदी ने जताई संवेदना

Sydney Bondi Beach shooting / Image Source : IBC24

Modified Date: December 14, 2025 / 06:58 pm IST
Published Date: December 14, 2025 6:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सिडनी के बोंडी बीच पर हूदी फेस्टिवल के दौरान दो हथियारबंद हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की।
  • इस मास शूटिंग में कम से कम 10 लोगों की मौत, 11 लोग घायल, जिसमें दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।
  • सिडनी पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया, इलाके को बंद किया और जनता को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी।

Sydney Bondi Beach shooting  सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ, पूरी दुनिया में सबसे मशहूर समुद्र तटों में शामिल बोंडी बीच में, आज हूदी फेस्टिवल के दौरान अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं। दो हमलावरों ने हजारों की संख्या में मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। इस मास शूटिंग में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद सिडनी की सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों ही हमलावरों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस ने जनता से सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का आग्रह किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यहूदी आठ दिवसीय पवित्र पर्व हनुका के पहले दिन के समारोह के लिए एकत्रित हुए थे। अचानक दो हथियारबंद हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना से मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस मास शूटिंग में लगभग 10 लोगों की मौत हो गई। सिडनी पुलिस ने तुरंत ऑपरेशन शुरू कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इलाके को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और पुलिस ने लोगों से उस इलाके में जाने से बचने की अपील की है। हेलिकॉप्टर और एंबुलेंस तैनात कर दिए गए हैं। स्थानीय मीडिया सिडनी संडे मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, एक को पुलिस ने गोली मारी, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Sydney Bondi Beach shooting  प्रधानमंत्री ने जताई संवेदना

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने गोलीबारी पर एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, “बोंडी के दृश्य चौंकाने वाले और परेशान करने वाले हैं। पुलिस और इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स लोगों की जान बचाने के लिए मौके पर काम कर रहे हैं। मेरी संवेदनाएँ हर पीड़ित व्यक्ति के साथ हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने भी जताई संवेदना

इस पूरी दुखद घटना में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संवेदना जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर आज हुए भयावह आतंकवादी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूँ, जिसमें यहूदी त्योहार हनुका के पहले दिन का जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाया गया था। भारत की ओर से, मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। दुख की इस घड़ी में हम ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के प्रति बिल्कुल भी सहनशीलता नहीं रखता और आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller passionate about meaningful, ethical, and impact-driven reporting. Awarded the Gold Medal in Journalism & Mass Communication, I bring clarity, curiosity, and credibility to every story I pursue. I currently work at IBC24, specializing in content writing, production, and modern storytelling that effectively connects information with people.