कोरोना से ठीक होने के बाद कई महीनों तक होती है ये समस्या, किसी की तो… स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

corona virus symptoms : अब यह साफ है कि कोविड लंबे समय तक चलने वाली बीमारी है और बहुत सारे लोगों पर इसका असर पड़ा है।

  •  
  • Publish Date - August 8, 2022 / 03:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

लंदन। corona patients symptoms : कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के चार महीनों से अधिक समय बाद लोगों में थकान और सिर में दर्द के लक्षण देखे गए हैं। एक अध्ययन में यह जानकारी दी गयी है। हाल में पत्रिका ‘ब्रेन, बिहेवियर एंड इम्युनिटी-हेल्थ’ में प्रकाशित अध्ययन में पाया गया कि संक्रमण से उबरने के बाद लंबे समय तक रहने वाले लक्षणों में हड्डियों में दर्द, खांसी, सूंघने की क्षमता और स्वाद में बदलाव, बुखार, ठंड लगना और नाक बंद होना भी देखा गया।                         >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़ेंः कोर्ट परिसर में ही पुलिसकर्मी ने कर ली खुदकुशी, सर्विस गन से खुद को मारी गोली

corona patients symptoms : इस अध्ययन में कहा गया कि इस बात के सबूत हैं कि कोविड-19 संक्रमण के बाद तंत्रिका मनोविज्ञान से जुड़े क्रमिक लक्षण देखे गए। जॉर्जिया में अगस्ता विश्वविद्यालय में तंत्रिका विज्ञानी एलिजाबेथ रुतकोव्स्की ने कहा, ‘‘बहुत सारे ऐसे लक्षण हैं जो हमें महमारी की शुरुआत में नहीं पता थे लेकिन अब यह साफ है कि कोविड लंबे समय तक चलने वाली बीमारी है और बहुत सारे लोगों पर इसका असर पड़ा है।’’

यह भी पढ़ेंः भाजपा सांसद पर हमला, माफियाओं ने की ट्रक से कुचलने की कोशिश, खेत में भागकर बचाई जान

corona patients symptoms  : यह अध्ययन 200 मरीजों पर किया गया। इसमें भाग लेने वाले आठ प्रतिशत मरीजों ने तंत्रिका मनोचिकित्सा संबंधी लक्षण दिखने की बात कही, जिसमें से सबसे आम लक्षण थकान था जो करीब 68.5 प्रतिशत मरीजों में देखा गया और इसके बाद 66.5 प्रतिशत मरीज सिर में दर्द से परेशान रहे। अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि करीब आधे लोगों ने सूंघने की क्षमता (54.4 प्रतिशत) और स्वाद (54 प्रतिशत) में बदलावों की जानकारी दी और करीब आधे (47 प्रतिशत) मरीजों ने संज्ञानात्मक क्षमता में हल्की कमी आने की शिकायत की।

और भी है बड़ी खबरें…