तालिबान ने गजनी पर किया कब्जा, भारत के इतिहास से है गहरा संबंध
तालिबान ने गजनी पर कब्जा किया, उग्रवादी संगठन अब तक दस प्रांतीय राजधानियों पर काबिज हुआ Taliban capture Ghazni There is a deep connection with the history of India
काबुल, 12 अगस्त । अफगानिस्तान के दो अधिकारियों और तालिबान संगठन की ओर से कहा गया कि उग्रवादियों ने गुरुवार को प्रांतीय राजधानी गजनी पर कब्जा कर लिया है।
पढ़ें- प्रदेश में 40 फीसदी बढ़ सकता है बस किराया.. परिवहन मंत्री ने दिए संकेत
बीते एक हफ्ते में विद्रोही 10 प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र में लड़ाई अब भी चल रही है। तालिबान वहां अपने झंडे फहरा रहे हैं और कई घंटों तक चले भारी संघर्ष के बाद अब शहर में शांति है।
हालांकि काबुल में अफगान केंद्रीय सरकार और सुरक्षा बलों ने गजनी पर तालिबान के कब्जे के बात अभी स्वीकार नहीं की है। गजनी, काबुल के दक्षिणपश्चिम में 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बता दें कि भारत पर आक्रमण करने वालों में गजनी से आए महमूद गजनवी का नाम भी प्रमुखता से लिया जाता है, महमूद गजनवी अफगानिस्तान के गजनी का है रहने वाला था।
पढ़ें- बस्ती के सड़क हादसे में 1 ही परिवार के 5 लोगों की मौत, कंटेनर में समा गई पूरी कार

Facebook



