आईलैंड को लेकर बढ़ा तनाव, तुर्की ने दी गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी
Turkey and Greece : आईलैंड को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में विवाद बढ़ते ही जा रहा है।
turki grees
Turkey and Greece : आईलैंड को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में विवाद बढ़ते ही जा रहा है। तुर्की और ग्रीस में आईलैंड को लेकर किलेबंदी और बयाबाजी जारी है। तुर्की और ग्रीस में तनाव बढ़ गया है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने अपने धुर विरोधी ग्रीस को पूर्वी ईजियन द्वीपों से सेना हटाने के लिए कहा है। ऐसा नहीं होने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। तुर्की का कहना है कि ग्रीस उन संधियों का उल्लंघन कर रहा है जो ईजियन द्वीपों की निहत्थे स्थिति की गारंटी देती हैं। साथ ही तुर्की ये भी तर्क देता है कि द्वीपों को ग्रीस को इस शर्त पर सौंप दिया गया था कि वो असैन्य बने रहें।
ये भी पढ़ें: जल्दी बना ले अपना घर : दो महीने में आधा हुआ सरिये का दाम, सीमेंट और बालू भी धड़ाम…
वहीं तुर्की के राष्ट्रपति के बयान पर ग्रीस का कहना है कि तुर्की ने जानबूझकर संधियों की गलत व्याख्या की है। ग्रीक सरकार के प्रवक्ता Giannis Oikonomou ने कहा कि ग्रीक को तर्क, स्वतंत्रता और न्याय की भाषा के रूप में जाना जाता है। तुर्की ने जो रणनीति चुनी है वो इनमें से किसी भी श्रेणी में नहीं आती है। तुर्की को अपना आक्रामक व्यवहार और बयानबाजी बंद करनी होगी।
बता दें कि ग्रीस और तुर्की नाटो के सहयोगी हैं, लेकिन कई मुद्दों पर विवादों का इतिहास रहा है। कहा जाता है कि गैस भंडारों को लेकर तुर्की और ग्रीस के अपने-अपने दावे हैं और पूर्वी भूमध्यसागर के कई महत्वपूर्ण इलाकों को लेकर दोनों देशों के बीच भारी मतभेद हैं।
ये भी पढ़ें: देश प्रदेश की ताजा और अपडेट खबरें देखने के लिए इस लिंक पर जाएं

Facebook



