नई डिजिटल प्रौद्योगिकियों के कारण आतंकी वित्तपोषण वैश्विक सुरक्षा के लिए चुनौती बन रहा : राय

नई डिजिटल प्रौद्योगिकियों के कारण आतंकी वित्तपोषण वैश्विक सुरक्षा के लिए चुनौती बन रहा : राय

  •  
  • Publish Date - February 14, 2025 / 10:45 PM IST,
    Updated On - February 14, 2025 / 10:45 PM IST

म्यूनिख, 14 फरवरी (भाषा) केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा धन प्रवाह के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नई डिजिटल प्रौद्योगिकियां तेजी से जटिल हो रही हैं और वैश्विक सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती बन रही हैं।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बृहस्पतिवार को यहां आयोजित चौथे ‘नो मनी फॉर टेरर’ (एनएमएफटी) सम्मेलन को संबोधित करते हुए राय ने इस बात पर चिंता जताई कि आतंकवाद के वित्तपोषण में धन के प्रवाह का संबंध सीमा पार से बढ़ रहा है।

राय ने भारत में एनएमएफटी का सचिवालय स्थापित करके इसकी ‘‘उस अनूठी पहल के लिए स्थायित्व’’ की आवश्यकता को रेखांकित किया, जिसके तहत आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने पर निरंतर वैश्विक ध्यान केंद्रित किया जा सके। यह विचार नयी दिल्ली में आयोजित एनएमएफटी सम्मेलन 2022 में भी रखा गया था।

बयान में कहा गया कि राय ने सिंगापुर और तुर्की के गणमान्य व्यक्तियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश