थाईलैंड गुफा से निकाले गए 6 बच्चे सुरक्षित

थाईलैंड गुफा से निकाले गए 6 बच्चे सुरक्षित

  •  
  • Publish Date - July 8, 2018 / 11:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

 

थाईलैंड। देश भर की नज़र जिस रेस्क्यू ऑपरेशन में है आज उसमे एक बड़ी मिली है थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा से आज 6 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अब बचे हुए 5 बच्चे और एक कोच गुफा को निकालने का अभियान जारी है। 

 

 

बता दें की  रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत 13 विदेशी गोताखोर और थाइलैंड नेवी सील के 5 गोताखोर लगाए गए हैं. इसमें 10 गोताखोर पहले चरण में अभियान को अंजाम दे रहे हैं. प्लान के मुताबिक ये गोताखोर गुफा के अंदर पहुंच रहे हैं और वहां से दो गोताखोरों की मदद से एक बच्चे को बाहर निकाला जा रहा है. यानी हर बच्चे को बाहर निकालने में दो गोताखोर लगे हैं.वेब डेस्क IBC24