अमेरिका में बीते 100 सालों में सबसे बड़ी त्रासदी, कोविड 19 से अब तक 3400 की मौत

अमेरिका में बीते 100 सालों में सबसे बड़ी त्रासदी, कोविड 19 से अब तक 3400 की मौत

अमेरिका में बीते 100 सालों में सबसे बड़ी त्रासदी, कोविड 19 से अब तक 3400 की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: March 31, 2020 6:40 pm IST

वॉशिंगटन। कोरोना वायरस से अमेरिका में मरने वालों की संख्या 3,400 हो गई है और 1.74 लाख पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। मरने वालों की संख्या जहां कोरोना के केंद्र रहे चीन से ज्यादा हो गई है वहीं अगर अमेरिका के सिर्फ 100 साल के इतिहास पर नजर डालें तो यह इस अवधि में सबसे बड़ी मानवीय आपदाओं में से एक है।

ये भी पढ़ें:कोरोना से लड़ने इमरान सरकार पीएम मोदी को ऐसे कर रही फॉलो, ट्रेनों में बनाया ज…

मौत के इस आंकड़े ने 2001 के 9/11 आतंकी हमले (2,996), 1906 के सैन फ्रांसिस्को भूकंप (3389) और 1989 के साइक्लोन (3,000) को भी पीछे छोड़ दिया है जब करीब 3,000 के आसपास मौत हुई थी।

 ⁠

ये भी पढ़ें: कोरोनावायरस के संक्रमण से स्वस्थ हुए प्रिंस चार्ल्स, 7 दिनो सें खुद…

दुनियाभर में कोरोना वायरस के केस को ट्रैक करने वाली एजेंसियों की मानें तो अभी अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या 1,74,697 है और महज एक सप्ताह के भीतर ही अमेरिका में यह आंकड़ा 25 हजार से सीधे 1.7 लाख पर पहुंच गया है। अमेरिका के तटीय राज्यों में इन 100 सालों के भीतर कई बार तूफान आए हैं और कई बार जंगल में आग लगने की भी घटनाएं आई हैं।

ये भी पढ़ें: रूस में फंसे MBBS की पढ़ाई करने गए 300 भारतीय छात्र, वीडियो जारी कर…

अमेरिका में सोमवार को 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दो दिन पहले ही अमेरिका के टॉप हेल्थ एक्सपर्ट ने ट्रप सरकार को चेताया था कि देश में एक लाख से अधिक लोग कोरोना से मारे जा सकते हैं। इतना कम नहीं था कि यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिगंटन स्कूल ऑफ मेडिसिन ने यह अनुमान जताया है कि 20 अप्रैल तक देश में डेली डेथ केस की संख्या बढ़कर 2000 हो जाएगी जो वाकई में काफी परेशान करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में दोहरी मार, कोरोना वायरस के साथ-साथ अब पोलियो के भी आ …

कोरोना से अभी सिर्फ मानवीय क्षति की खबर सामने आ रही है और इसकी अर्थव्यवस्था के नुकसान का आकलन नहीं किया गया है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अमेरिका की स्थिर परिदृश्य के साथ AAA रेटिंग बरकरार रखी गई है लेकिन साथ ही कहा है कि अगर कोरोना वायरस से देश की हालत बिगड़ती है तो रेटिंग पर असर पड़ेगा। अमेरिका ने विशेषज्ञों के अलर्ट पर ध्यान देते हुए लोगों से घरों के अंदर रहने तो जरूर कहा है लेकिन यूरोपी देशों और भारत की तरह लॉकडाउन का विकल्प अब तक नहीं चुना है। इसकी सबसे बड़ी वजह इकॉनमी को मंदी की मार से बचाना है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com