पांचवीं मंजिल पर प्रधानमंत्री मौजूद- छठवें माले पर लगी आग, समय रहते बाहर निकल आए इमरान खान

पांचवीं मंजिल पर प्रधानमंत्री मौजूद- छठवें माले पर लगी आग, समय रहते बाहर निकल आए इमरान खान

  •  
  • Publish Date - April 8, 2019 / 03:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में सोमवार को आग लग गई। जानकारी के मुताबिक इमारत की छठी मंजिल पर आग लगी और उस वक्त प्रधानमंत्री इमरान खान पांचवीं मंजिल में चल रही एक बैठक में मौजूद थे। आग लगने के बाद पीएमओ में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में पीएमओ की इमारत को खाली करा लिया गया। बिल्डिंग में आग को बुझाने के इंतजाम नाकाफी थे,हालांकि पर काबू पा लिया गया और इस घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- कंगाली की कगार पर पाकिस्तान, पाक वित्त मंत्री ने माना स्थिति बेहद ख…

बाद में मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस आग में क्या कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा, हम घटना की पूरी जांच के बाद आगे जानकारी उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि आग लगने के संभावित कारण को लेकर फिलहाल निश्चित तौर पर वो कुछ नहीं कह सकते।