वॉशिंगटन, अमेरिका। पति ने अपनी ही पत्नी को सिल्वेनिया के एक होटल की पार्किंग में दूसरे व्यक्ति के साथ इंटिमेट होते देख लिया था। इसके बाद से वो सजा के नाम पर पत्नी को बेरहमी से पीटता रहा।
पढ़ें- 1 अक्टूबर से बंद हो जाएंगी सभी निजी शराब दुकानें, लिया गया सबसे बड़ा फैसला
34 वर्षीय विलियम एटकिंसन को अपनी पत्नी के फोन से कई वीडियो कॉल आए थे। वीडियो कॉल में पत्नी को दूसरे मर्द के साथ देखकर वो तुरंत होटल की पार्किंग की तरफ गया। इसके बाद पति को जो देखने को मिला, उससे वो गुस्से में आग-बबूला हो गया. विलियम ने तभी फैसला कर लिया था कि वो इसकी सजा पत्नी को जरूर देगा।
पुलिस ने बताया कि समरसेट में बेस्ट वेस्टर्न पहुंचने पर एटकिंसन ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी और उसके कथित प्रेमी को कार में संबंध बनाते हुए पाया। इसके बाद एटकिंसन ने वहीं पत्नी और उसके प्रेमी की पिटाई कर दी। इस बीच मौका पाकर आरोपी की पत्नी का प्रेमी फरार हो गया। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी का नाम उजागर नहीं किया है।
पढ़ें- देश में कोरोना के 23,529 नए केस, 311 की मौत.. लगातार घट रही सक्रिय मरीजों की संख्या
एटकिंसन ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी संग मिलकर अश्लील वीडियो कॉल कर उसे चिढ़ा रही थी, जिसे देखकर वो बेकाबू हो गया। अपने बचाव में आरोपी ने यह भी कहा कि पत्नी को दूसरे मर्द के साथ संबंध बनाते देखकर किसी भी पति का खून खौल जाएगा। उसने जो भी किया गुस्से में किया। वो केवल अपनी पत्नी को उसके कर्मों की सजा देना चाहता था।
पढ़ें- अवैध तरीके से शराब बेचने वाले 3 बारों पर चला बुलडोजर.. सबसे बड़ी कार्रवाई
मार-पिटाई के बाद पत्नी को घायल अवस्था में पार्किंग में ही छोड़कर एटकिंसन वहां से चला गया. हालांकि उसने बाद में स्वीकार किया वो अपनी पत्नी को इसके लिए कई बार पीट चुका है।