महिला ने 12 साल तक नहीं बनाए संबंध, भारत यात्रा के दौरान आए कई बदलाव, सेक्स, ड्रग्स, शराब जैसे तमाम नशे की थी आदत
महिला ने 12 साल तक नहीं बनाए संबंध, रिलेशन में हो रही अब ये दिक्कत, भारत यात्रा के दौरान आए कई बदलाव, सेक्स, ड्रग्स, शराब जैसे तमाम नशे की थी आदत The woman did not have a relationship for 12 years
The woman did not have a relationship for 12 years
सिडनी, ऑस्ट्रेलिया। भारत यात्रा के बाद सिडनी की एक महिला में बड़ा बदलाव आया है। महिला ने खुद इस बात का खुलासा किया है। जूलियट हेरेरा नामक महिला ने भारत की यात्रा के बाद जीवन में बड़ा बदलाव होने का दावा किया है।
जूलियट ने कहा, अब से 12 साल पहले वह भारत गई। इसके बाद वह सिडनी वापस पहुंची लेकिन तबतक व्यक्तित्व में काफी बदलाव आ चुका था।
35 वर्षीय जूलियट हेरेरा ने भारत में धार्मिक अनुभव होने के बाद सेक्स छोड़ने का फैसला किया. इससे पहले जूलियट एक ‘हिप्पी गर्ल’ थी। उसे सेक्स, ड्रग्स, शराब और तमाम नशे की आदत थी लेकिन जब वह भारत यात्रा से लौटी तो उसकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया।
जूलियट का कहना है, प्रार्थना और भगवान के साथ एक वास्तविक सुंदर अनुभव हुआ। विश्वास के साथ एक यात्रा शुरू हुई और ड्रग्स, सेक्स, शराब सब छूट गया. जूलियट का पूरा चरित्र ही बदल गया।
पढ़ें- एक झटके में मछुआरा बन गया करोड़पति, जाल में फंस गई करोड़ों की ‘सी गोल्ड’ मछलियां
जूलियट हेरेरा ने दावा किया कि भारत से आने के बाद 12 साल तक उसने सेक्स छोड़ दिया, लेकिन अब वह जब दोबारा संबंध बनाना चाहती है तो उसके सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है।

Facebook



