इस एक्टर ने जीता ‘सेक्सिएस्ट मैन’ का खिताब, शाहिद और ऋतिक रह गए पीछे…
इस एक्टर ने जीता 'सेक्सिएस्ट मैन' का खिताब, शाहिद और ऋतिक रह गए पीछे : 'People's' stars Chris Evans named 'Sexiest Man Alive'
लॉस एंजिलिस । आठ नवंबर (एपी) पत्रिका ‘पीपल्स’ ने अभिनेता क्रिस इवांस को ‘सेक्सिएस्ट मैन अलाइव’ का खिताब दिया है। पत्रिका ने सोमवार रात स्टीफन कोलबर्ट के ‘लेट नाइट शो’ और अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी। करीब एक दशक तक निर्माण कंपनी ‘मार्वल्स’ की फिल्मों में कैप्टन अमेरिका की भूमिका निभाने वाले इवांस से पहले ‘मार्वनल्स’ के एक अन्य सुपर हीरो एंट मैन यानी पॉल रूड को पत्रिका ने यह खिताब दिया था।
इवांस (41) ने पत्रिका से कहा, ‘‘ मेरी मां बहुत खुश होंगी। उन्हें मैं जो कुछ भी करता हूं, उस पर गर्व होता है और यह वास्तव में कुछ ऐसा है जिसको लेकर वह शेखी बघार सकती हैं।’’ उन्होंने कहा कि इसको लेकर उनके करीबी उनकी टांग जरूर खींचने वाले हैं। पत्रिका जॉन लीजेंड, ड्वेन जॉनसन, इदरीस एल्बा, एडम लेविन, रिचर्ड गेरे, चैनिंग टैटम और डेविड बेकहम आदि को भी ‘सेक्सिएस्ट मैन अलाइव’ के खिताब से नवाज़ चुकी है।

Facebook



