अमेरिका में नस्लवाद के पाप धोने का यह सही समय: जो बाइडेन

अमेरिका में नस्लवाद के पाप धोने का यह सही समय: जो बाइडेन

  •  
  • Publish Date - September 4, 2020 / 09:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

केनोशा (अमेरिका), चार सितंबर (एपी) अमेरिका में डेमाक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने विस्कॉन्सिन के केनोशा में कहा कि हाल ही में अश्वेत व्यक्ति जैकब ब्लेक को पुलिस द्वारा गोली मारे जाने की घटना के बाद खड़ा हुआ विवाद सदियों पुराने व्यस्थागत नस्लभेद को उखाड़ फेंकने में अमेरिकियों की मदद कर सकता है।

ये भी पढ़ें: ST-SC वर्ग से कोई एक बनेगा महामंत्री, चावल घोटाले के दोषियों पर होग…

बाइडेन ने ब्लेक और उनके परिवार से मिलने के बाद ग्रेस लुथरान चर्च में अश्वेत समुदाय के नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा, ”हम एक ऐसे मोड़ पर आकर खड़े हो गए हैं, जहां हमारे पास इस देश के सदियों पुराने पाप धोने का मौका है । 400 साल से चली आ रही गुलामी और इसकी निशानियों से मुक्त होना होगा। ”

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा पूरे दमखम से लड़ेगी बीजेपी उपचुनाव, महे…

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने बाद विस्कॉन्सिन की बाइडेन की यह पहली यात्रा थी। इस दौरान वह उनके प्रचार करने का अंदाज अपने प्रतिद्वंद्वी ट्रंप से बिलकुल विपरीत नजर आया।

एक ओर जहां बाइडेन ने अपनी यात्रा के दौरान ब्लेक के परिवार के साथ एक घंटे से भी अधिक समय तक मुलाकात की, वहीं दूसरी ओर ट्रंप ने मंगलवार को केनोशा की अपनी यात्रा के दौरान एक बार भी ब्लेक का जिक्र नहीं किया था।

ये भी पढ़ें: ST-SC वर्ग से कोई एक बनेगा महामंत्री, चावल घोटाले के दोषियों पर होग…