Former Minister of Communication : This person selling pizza turned

शहर में पिज्जा बेचने वाला ये शख्स निकला पूर्व संचार मंत्री, वजह जान रह जाएंगे हैरान

सोशल मीडिया में उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें वो साइकिल चलाते हुए बैग में खाने की सामान रखे हुए हैं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : August 25, 2021/12:45 pm IST

Former Minister of Communication

बर्लिन। अपनी साइकिल में घूमकर लोगों के घर-घर जाकर खाना पिज्जा समेत खाने का समान डिलीवरी करने वाला शख्स पूर्व संचार मंत्री निकला है। सोशल मीडिया में उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें वो साइकिल चलाते हुए बैग में खाने की सामान रखे हुए हैं।

Read More News:  नकली शराब पीने से चार की मौत, शराब की चार दुकानें सील की गईं

दरअसल हम बात कर रहे हैं कि सैयद अहमद शाह सआदत की जो आज जर्मनी शहर में पिज्जा और दूसरे फूड की डिलीवरी करके अपना जीवनयापन कर रहे हैं। बता दें कि सैयद अहमद शाह कभी अफगानिस्तान के संचार मंत्री थे। लेकिन किश्मत ने उनके साथ ऐसा मजाक किया है कि आज ​लोगों को पिज्जा डिलीवरी कर रहे हैं।

Read More News: 7वां वेतन आयोग : 35 हजार रुपए तक बढ़ेगा इन कर्मचारियों का वेतन, सरकार ने पूरी कर दी बड़ी डिमांड

अफगानिस्तान के पूर्व संचार मंत्री सआदत जर्मनी के शहर Leipzig में फूड डिलीवरी बॉय की नौकरी कर रहे हैं। Leipziger Volkszeitung अखबार की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह जर्मनी में पिज्जा और दूसरे फूड की डिलीवरी करके जीवनयापन कर रहे हैं।

Read More News:  दिल्ली में मुलाकात पर छत्तीसगढ़ में सियासत! भाजपा ने कहा- सस्पेंस खत्म हुआ कांग्रेस में अंतर्कलह नहीं

बता दें कि सआदत 2018 तक अफगान सरकार में मंत्री थे। पिछले साल वह रिटायर हो गए और जर्मनी में चले गए। यहां कुछ दिनों तक उन्होंने अच्छी जिंदगी गुजारी लेकिन जब पैसे खत्म हो गए तो दिक्कतें शुरू हो गईं। वहीं अब डिलीवरी बॉय बनकर जीवन कर का गुजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने कई नौकरियों के लिए आवेदन किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। मेरा सपना जर्मन टेलीकॉम कंपनी में काम करने का है।’

Read More News: चूड़ी वाले की पिटाई पर सियासी बयानबाजी, BJP के निशाने पर आए औवैसी, कांग्रेस ने शासन-प्रशासन पर बोला हमला