ब्रिटेन में कोविड-19 लॉकडाउन के विरोध में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया

ब्रिटेन में कोविड-19 लॉकडाउन के विरोध में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - September 26, 2020 / 04:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 26 सितंबर (भाषा) कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के उद्देश्य से लगाई गई पाबंदियों के विरोध में शनिवार को हजारों लोग ‘हम राजी नहीं’ रैली में शामिल होने के लिए ट्रैफलगर स्क्वेयर पर एकत्रित हुए। ये लोग ‘छह का नियम’ का भी विरोध कर रहे थे जिसके तहत पांच से अधिक लोगों के एक साथ एकत्रित होने पर पाबंदी है।

मेट्रोपोलिटन पुलिस ने पहले ही वक्तव्य जारी करके कह दिया था कि इस तरह लोगों का जुटना वायरस फैलने से रोकने के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन होगा।

शनिवार को पुलिस की कार्रवाई की अगुवाई कर रहे कमांडर एड एडलेकन ने कहा, ‘‘अधिकारी लोगों को नियमों के बारे में समझाएंगे, उनसे बात करेंगे और नियमों का पालन करने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे। हालांकि यदि लोग पालन नहीं करते हैं और स्वयं को तथा दूसरों को खतरे में डालना जारी रखते हैं तो अधिकारियों को कार्रवाई करनी होगी।’’

पिछले सप्ताह लॉकडाउन के विरोध में निकाला गया इसी तरह का प्रदर्शन हिंसक हो गया था जिसके बाद 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

लंदन के मेयर सादिक खान ने ब्रिटेन की राजधानी में सख्त पाबंदियां लगाने की मांग की थी, उसी के विरोध में शनिवार की यह रैली हुई।

ब्रिटेन के कई हिस्सों में पहले से सख्त लॉकडाउन है।

भाषा

मानसी मनीषा

मनीषा