पाकिस्तान में रॉकेट प्रणोदक से खेलते समय हुए विस्फोट में तीन बच्चों की मौत

पाकिस्तान में रॉकेट प्रणोदक से खेलते समय हुए विस्फोट में तीन बच्चों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 24, 2025 / 06:28 PM IST,
    Updated On - November 24, 2025 / 06:28 PM IST

कराची, 24 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के सिंध प्रांत के काशमोर जिले में रॉकेट प्रणोदक (प्रोपेलैंट) में विस्फोट होने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जिनकी उम्र 8 से 12 साल के बीच है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह घटना कंधकोट कस्बे के पास हुई जब बच्चे उस प्रणोदक से खेल रहे थे जो उन्हें पास के खेत में मिला था।

पुलिस उपाधीक्षक सैयद असगर अली शाह ने कहा कि जब बच्चे प्रणोदक से खेल रहे थे, तभी उसमें विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘ग्रामीणों ने बताया कि सभी लड़के एक ही जनजाति के थे और खेतों में खेल रहे थे।’’

उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते द्वारा प्रणोदक के टुकड़ों की जांच की जा रही है।

भाषा अविनाश माधव

माधव