तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद मची अफरातफरी, घात लगाकर बैठे लोगों ने दिया वारदात को अंजाम

तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद मची अफरातफरी, घात लगाकर बैठे लोगों ने दिया वारदात को अंजाम! Three policemen killed

  •  
  • Publish Date - April 10, 2023 / 10:35 AM IST,
    Updated On - April 10, 2023 / 10:44 AM IST

Dharm virodhi kitab in indore

सैन जुआन:  हैती की राजधानी के पास एक गिरोह ने घात लगाकर रविवार को तीन पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी। अधिकारियों के मुताबिक ‘ती मकाक” नामक गिरोह ने देश की राजधानी पोर्ट-औ-प्रिंस के थॉमसिन इलाके में तीन पुलिस कर्मियों की घात लगाकर हत्या कर दी। ‘नेशनल यूनियन ऑफ हैतियन पुलिस ऑफिसर्स’ के मुताबिक, हमले में बचे एक अधिकारी ने इन हत्याओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है।

Read More: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आज होगी बारिश, बेवजह घर से ना निकले, नहीं तो… 

अधिकारियों के अनुसार देश में पुलिस विभाग संसाधनों और कोष की कमी से जूझ रहा है और इस साल तकरीबन दो दर्जन पुलिस कर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं। हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने पुलिस कर्मियों की हत्याओं की निंदा की है और संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Read More: कर्मचारियों-पेशनरों के लिए बड़ी खबर, सैलेरी में आने वाला है बंपर उछाल, महंगाई भत्ते को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया सामने 

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सुरक्षा और स्थिरता का माहौल बनाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। क्षेत्र पर अधिकार को लेकर गिरोह की लड़ाई में अबतक कम से कम 21 पुलिस कर्मियों की हत्या की जा चुकी है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक