नाबालिग छात्र ने स्कूल में की अंधाधुंध फायरिंग, तीन छात्रों की मौत, 6 घायल

छात्र ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें तीन छात्रों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।

नाबालिग छात्र ने स्कूल में की अंधाधुंध फायरिंग, तीन छात्रों की मौत, 6 घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: December 1, 2021 10:41 am IST

Firing at Michigan school : ऑक्सफोर्ड टाउनशिप (अमेरिका),  (एपी) अमेरिका स्थित मिशिगन के हाईस्कूल में 15 वर्षीय छात्र ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें तीन छात्रों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें :  बैठकों का दौर, क्या पक रहा है? मीटिंग…मंत्रणा और मंथन से मध्यप्रदेश की पॉलीटिक्स पर क्या होगा असर?

ओकलैंड काउंटी के अंडरशेरिफ (कानून प्रवर्तन अधिकारी) माइक मैककैबे ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उन्हें नहीं पता कि ऑक्सफोर्ड टाउनशिप के ऑक्सफोर्ड हाई स्कूल में गोलीबारी करने वाले हमलावर की मंशा क्या थी। लगभग 22 हजार की आबादी वाला यह कस्बा डेट्रायट से करीब 30 मील की दूर पर स्थित है।

 ⁠

यह भी पढ़ें :  शराबी पिता की शर्मनाक हरकत, 3 साल के मासूम को 50 हजार रुपए में बेचा, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

उन्होंने बताया कि आपात फोन नंबर 911 पर स्कूल में हमलावर की सूचना मिलने पर पुलिस दोपहर बाद 12 बजकर 55 मिनट पर मौके पर पहुंची। मैककैबे ने बताया कि अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से अर्द्ध स्वचालित बंदूक मिली है। हालांकि, हमलावर की तत्काल पहचान जाहिर नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें :  शहर संग्राम.. किन-किन पर दांव? प्रत्याशी चयन के लिए दिनभर चली मैराथन बैठक, कौन मारेगा बाजी?


लेखक के बारे में