उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने टीटीपी के तीन आतंकवादियों को मार गिराया
उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने टीटीपी के तीन आतंकवादियों को मार गिराया
पेशावर, 29 नवंबर (भाषा) सुरक्षा बलों ने शनिवार को पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक अभियान में प्रतिबंधित टीटीपी के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, ‘‘फितना अल-खवारिज’’ के सदस्यों का बन्नू जिले में एक कबीले के लोगों के साथ झड़प हुई।
प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबंधित आतंकवादियों के लिए पाकिस्तान ‘‘फितना अल-खवारिज’’ शब्द का इस्तेमाल करता है।
भीषण गोलीबारी के बाद निवासियों की मदद से पुलिस ने क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षित घोषित कर दिया।
भाषा शुभम सुरेश
सुरेश

Facebook



