इजराइल की नाकेबंदी के तीन माह बाद राहत सामग्री वाले ट्रक गाजा में दाखिल हुए

इजराइल की नाकेबंदी के तीन माह बाद राहत सामग्री वाले ट्रक गाजा में दाखिल हुए

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 11:43 PM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 11:43 PM IST

तेल अवीव, 19 मई (एपी) इजराइल की पूर्ण नाकेबंदी के लगभग तीन माह बाद राहत सामग्री से लदे ट्रक गाजा में दाखिल हुए। इजराइल और संयुक्त राष्ट्र ने यह जानकारी दी।

गाजा में सहायता समन्वय के प्रभारी इजराइली रक्षा संस्थान के अनुसार शिशु आहार सहित अन्य राहत सामग्री ले जाने वाले पांच ट्रक सोमवार को केरेम शालोम ‘क्रॉसिंग’ के रास्ते फलस्तीनी क्षेत्र में दाखिल हुए।

संयुक्त राष्ट्र ने इसे ‘‘स्वागत योग्य घटनाक्रम’’ बताया, लेकिन कहा कि मानवीय संकट को दूर करने के लिए और अधिक सहायता की आवश्यकता है। खाद्य सुरक्षा विशेषज्ञों ने पिछले सप्ताह अकाल की चेतावनी दी थी।

एपी खारी संतोष

संतोष