Trump on PM Modi: ट्रम्प ने फिर किया बड़ा दावा, 350% टैरिफ की धमकी पर पीएम मोदी ने किया फोन, कहा- हम जंग खत्म कर चुके

Trump again made a big claim: भारत ने पहलगाम हमले के बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। 10 मई को दोनों देशों ने सीजफायर की घोषणा की।

  •  
  • Publish Date - November 20, 2025 / 11:10 PM IST,
    Updated On - November 20, 2025 / 11:12 PM IST

Trump on PM Modi, image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • "पहले पाकिस्तान, फिर मोदी का फोन आया" – ट्रम्प
  • पहले 250% टैरिफ धमकी का भी किया था जिक्र
  • भारत पर टैरिफ कम करने का ऐलान

वॉशिंगटन डीसी: Trump again made a big claim, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को उन्होंने 350% टैरिफ लगाने की चेतावनी देकर खत्म कराया था। ट्रम्प ने यह बयान अमेरिका–सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम में दिया।

“पहले पाकिस्तान, फिर मोदी का फोन आया” – ट्रम्प

ट्रम्प ने कहा कि सबसे पहले उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का फोन आया, जिन्होंने उनका धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने “लाखों लोगों की जान बचा ली।” उनके अनुसार इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया और मोदी ने कहा “हम खत्म कर चुके हैं।” ट्रम्प ने पूछा— “क्या खत्म कर चुके हो?” इस पर मोदी ने जवाब दिया—“हम जंग नहीं करने जा रहे हैं।”

पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर का संदर्भ

Trump on PM Modi, भारत ने पहलगाम हमले के बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। 10 मई को दोनों देशों ने सीजफायर की घोषणा की। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर सबसे पहले इस संघर्ष-विराम की जानकारी भी साझा की थी और इसके बाद से 60 से अधिक बार यह दावा दोहरा चुके हैं कि तनाव उनकी दखलअंदाजी से कम हुआ। हालांकि भारत लगातार कहता रहा है कि सीजफायर दोनों देशों की सीधी बातचीत का नतीजा था, किसी तीसरे देश का इसमें कोई योगदान नहीं था।

पहले 250% टैरिफ धमकी का भी किया था जिक्र

29 अक्टूबर को साउथ कोरिया में APEC CEO समिट में भी ट्रम्प ने इसी तरह का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि जब भारत और पाकिस्तान संघर्ष में थे और उनकी अपील के बाद भी नहीं माने, तो उन्होंने दोनों पर 250% टैरिफ लगाने की धमकी दी। ट्रम्प के अनुसार इसके दो दिन बाद दोनों देशों के नेताओं ने उन्हें फोन कर सीजफायर पर सहमति जताई। इस दौरान ट्रम्प ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की तारीफ भी की और मुनीर को जबरदस्त फाइटर बताया।

भारत पर टैरिफ कम करने का ऐलान

10 नवंबर को ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका और भारत एक नए व्यापार समझौते के बेहद करीब पहुंच चुके हैं और अमेरिका भारत पर लगे टैरिफ को धीरे-धीरे कम करेगा। उन्होंने कहा— “वे अभी मुझे ज्यादा पसंद नहीं करते, लेकिन जल्द करेंगे। हमें एक अच्छा सौदा मिल रहा है।”

ट्रम्प का दावा है कि भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ में से 25% “रेसीप्रोकल” और 25% “रूसी तेल खरीद” पर पेनल्टी के रूप में लगाया गया था। ट्रम्प का आरोप है कि भारत से तेल खरीद के जरिए रूस यूक्रेन युद्ध को फंड मिलता है।

“मोदी के साथ शानदार संबंध”

ट्रम्प ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे पुराना सभ्यता वाला देश है, जिसकी आबादी 1.5 अरब से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि उनके प्रधानमंत्री मोदी के साथ “शानदार संबंध” हैं और अमेरिकी राजदूत सर्जियो इन रिश्तों को और मजबूत कर रहे हैं। ट्रम्प के अनुसार, भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका का एक महत्वपूर्ण आर्थिक और रणनीतिक साझेदार है।

इन्हे भी पढ़ें:

 

ट्रम्प ने क्या दावा किया है?

ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को 350% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, जिसके बाद दोनों देशों ने उनसे संपर्क किया और तनाव खत्म करने पर सहमति जताई। उनके अनुसार, मोदी ने उन्हें फोन कर कहा—“हम जंग नहीं करेंगे।”

क्या भारत ने ट्रम्प की दखलअंदाजी की भूमिका स्वीकार की है?

नहीं। भारत का आधिकारिक कहना है कि सीजफायर भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत से हुआ, इसमें किसी तीसरे देश का कोई योगदान नहीं था।

ट्रम्प इससे पहले क्या बयान दे चुके हैं?

ट्रम्प कई मौकों पर दावा कर चुके हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम कराने में उनका बड़ा रोल था। पहले उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने 250% टैरिफ की धमकी दी थी, जिसके बाद दोनों देशों ने युद्ध रोकने पर सहमति जताई।