ट्रंप ने कैपिटल परिसर में हिंसा की निंदा की

ट्रंप ने कैपिटल परिसर में हिंसा की निंदा की

  •  
  • Publish Date - January 8, 2021 / 03:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

वाशिंगटन, आठ जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) परिसर में बुधवार को हुई हिंसा की निंदा की है।

ट्रंप ने एक नए वीडियो संदेश में कहा, ‘‘चूंकि अब कांग्रेस ने परिणामों को प्रमाणित कर दिया है इसलिए ‘‘नया प्रशासन 20 जनवरी को सत्ता की कमान संभालेगा’’ और अब उनका ध्यान ‘‘सत्ता का व्यवस्थित एवं सुगम हस्तांतरण सुनिश्चित करने पर है।’’

इस वीडियो में ट्रंप ने हिंसा की निंदा की और इसे ‘‘घृणित हमला’’ बताया तथा कहा कि इसके कारण उन्हें बहुत दुख पहुंचा है।

ट्रंप ने हिंसा भड़काने में अपनी भूमिका के बारे में हालांकि कुछ नहीं कहा। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वह यह जानते हैं कि ‘‘वे निराश हैं’’ लेकिन चाहते हैं कि उन्हें यह पता चले कि ‘‘हमारी अभूतपूर्व यात्रा तो बस अभी शुरू ही हुई है’’।

एपी

मानसी सुरभि

सुरभि