ममदानी के साथ मुलाकात में ‘कुछ न कुछ हल निकालने’ की कोशिश करेंगे : ट्रंप

ममदानी के साथ मुलाकात में ‘कुछ न कुछ हल निकालने’ की कोशिश करेंगे : ट्रंप

  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 10:24 AM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 10:24 AM IST

वेस्ट पाम बीच (अमेरिका), 17 नवंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को संकेत दिया कि वह न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी से मिलने की योजना बना रहे हैं और कहा कि वे ‘‘कुछ न कुछ हल निकाल लेंगे।’’

यह रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक नेता ममदानी के बीच संभावित नरमी का संकेत माना जा रहा है, जिन्होंने महीनों से एक-दूसरे को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश किया है।

ट्रंप लंबे समय से ममदानी की आलोचना करते रहे हैं और उन्हें झूठा ‘‘कम्युनिस्ट’’ बताते रहे हैं। ट्रंप ने यह भी कहा था कि अगर ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर चुने गए तो उनका गृहनगर न्यूयॉर्क बर्बाद हो जाएगा। यहां तक कि ट्रंप ने ममदानी को निर्वासित करने और शहर से संघीय धन वापस लेने की भी धमकी दी। ममदानी का जन्म युगांडा में हुआ था, लेकिन वह अमेरिकी नागरिक बन चुके हैं।

मेयर चुनाव से पहले ममदानी बहुत कम चर्चा में रहते थे लेकिन इसके बाद वह तेज तर्रार नेता के रूप में सामने आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रियता हासिल कर ली। वह मेयर पद के चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप के खिलाफ प्रतिरोध के प्रतीक बन गए।

उन्होंने कई प्रगतिशील नीतियों को लेकर चुनाव प्रचार किया जो ट्रंप द्वारा ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) के अपने दूसरे कार्यकाल में शुरू किए गए आक्रामक, अप्रवासी-विरोधी एजेंडे के बिल्कुल विपरीत था।

ममदानी (34) ने न्यूयॉर्क के व्यापक वर्ग का ध्यान आकृष्ट किया और इसके एक दिग्गज नेता पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को लगभग नौ प्रतिशत मतों से हराया।

चुनाव की रात अपने विजय संबोधन में ममदानी ने कहा कि वह चाहते हैं कि न्यूयॉर्क देश को दिखाए कि राष्ट्रपति को कैसे हराया जाए। नवनिर्वाचित मेयर ने यह भी कहा कि जनवरी में पदभार ग्रहण करने के बाद वह राष्ट्रपति सहित किसी के साथ भी काम करने को तैयार हैं, बशर्ते कि इससे न्यूयॉर्क के लोगों को मदद मिले।

ट्रंप ने भी रविवार को कुछ इसी तरह की भावना व्यक्त की। ट्रंप ने फ्लोरिडा में सप्ताहांत बिताने के बाद वाशिंगटन वापस जाने की तैयारी के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं चाहूंगा कि न्यूयॉर्क के मेयर हमसे मिलें। हम कोई न कोई रास्ता निकाल लेंगे।’’

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कुछ ही देर बाद स्पष्ट किया कि ट्रंप ममदानी की बात कर रहे थे और कहा कि इस तरह की मुलाकात के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है।

ट्रंप ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि न्यूयॉर्क के लिए सब कुछ ठीक रहे।’’

एपी सुरभि गोला

गोला