अगर हमास शनिवार तक सभी बंधकों को रिहा नहीं करता तो संघर्षविराम समझौता रद्द कर देना चाहिए: ट्रंप

अगर हमास शनिवार तक सभी बंधकों को रिहा नहीं करता तो संघर्षविराम समझौता रद्द कर देना चाहिए: ट्रंप

Edited By :  
Modified Date: February 11, 2025 / 08:34 AM IST
,
Published Date: February 11, 2025 8:34 am IST
अगर हमास शनिवार तक सभी बंधकों को रिहा नहीं करता तो संघर्षविराम समझौता रद्द कर देना चाहिए: ट्रंप

वाशिंगटन, 11 फरवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर हमास सभी बंधकों को शनिवार दोपहर तक रिहा नहीं करता है तो इजराइल और हमास के बीच हुआ संघर्षविराम समझौता रद्द कर दिया जाना चाहिए।

ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह अंततः इजराइल पर निर्भर करता है। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शेष बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो ‘‘तबाही आ जाएगी’’।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें आशंका है कि कई लोग मारे गए हैं।

हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा, ‘‘यह मैं अपनी तरफ से बोल रहा हूं। इजराइल इससे असहमत भी हो सकता है।’’

एपी सुरभि शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)