रियाद (सऊदी अरब), 13 मई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पश्चिम एशिया की अपनी चार दिवसीय यात्रा की शुरुआत सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात कर करेंगे।
इस यात्रा के दौरान वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम को समाप्त करने, गाजा में युद्ध को समाप्त करने, तेल की कीमतों को नियंत्रित करने आदि संबंधी अमेरिकी प्रयासों पर बातचीत करेंगे।
शहजादे सलमान ट्रंप के लिए औपचारिक रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे और खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्यों की एक सभा का आयोजन करेंगे। इस परिषद में बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।
राष्ट्रपति के यात्रा कार्यक्रम में शामिल तीन देश – सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात – ऐसे स्थान हैं जहां ट्रंप के दो बड़े बेटों द्वारा संचालित ‘ट्रंप ऑर्गनाइजेशन’ बड़ी रियल एस्टेट परियोजनाएं विकसित कर रहा है। इन परियोजनाओं में जेद्दाह में एक ऊंची इमारत, दुबई में एक ‘लग्जरी’ होटल तथा कतर में एक गोल्फ कोर्स और विला परिसर शामिल हैं।
एपी
सिम्मी मनीषा
मनीषा