पुतिन से मंगलवार को बात करेंगे ट्रंप

पुतिन से मंगलवार को बात करेंगे ट्रंप

  •  
  • Publish Date - March 17, 2025 / 10:04 AM IST,
    Updated On - March 17, 2025 / 10:04 AM IST

वाशिंगटन, 17 मार्च (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने की कोशिश के तहत रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मंगलवार को बात करेंगे।

अमेरिकी नेता ने रविवार शाम को ‘एयरफोर्स वन’ के जरिए फ्लोरिडा से वाशिंगटन जाते समय पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी दी।

ट्रंप ने कहा, ‘‘हम देखेंगे कि क्या हमारे पास मंगलवार तक घोषणा करने के लिए कुछ है। मैं राष्ट्रपति पुतिन से मंगलवार को बात करूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सप्ताहांत में बहुत काम किया गया है। हम देखना चाहते हैं कि क्या हम इस युद्ध को समाप्त कर सकते हैं।’’

रूस ने करीब तीन साल पहले यूक्रेन पर हमला किया था।

ट्रंप ने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए भूमि और बिजली संयंत्र बातचीत का हिस्सा हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जमीन के बारे में बात करेंगे। हम बिजली संयंत्रों के बारे में बात करेंगे।’’

ट्रंप ने इसे ‘‘कुछ संपत्तियों को विभाजित करने’’ के रूप में वर्णित किया।

एपी सिम्मी खारी

खारी