ट्रंप ने अलास्का में जीत दर्ज की, ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ बढ़कर 217 हुए

ट्रंप ने अलास्का में जीत दर्ज की, ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ बढ़कर 217 हुए

  •  
  • Publish Date - November 12, 2020 / 07:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 12 नवम्बर (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में अलास्का में कांटे की टक्कर में जीत हासिल कर ली है और इसके साथ ही उनके ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ बढ़कर 217 हो गए हैं।

रिपब्लिकन पार्टी ने अलास्का की सीनेट सीट पर भी अपनी पकड़ कायम रखी और इसके साथ ही 100 सदस्यीय अमेरिकी सीनेट में से 50 उनके नाम है।

ट्रंप को यहां 56.9 प्रतिशत वोट मिले और डेमोक्रेटिक पार्टी के अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के नाम पर 39.1 प्रतिशत वोट पड़े।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप के ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ अब बढ़कर 217 हो गए हैं।

वहीं तीन नवम्बर को अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में 543 में से 279 वोट हासिल करने वाले बाइडन को पहले ही विजेता घोषित किया जा चुका है।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश