Donald Trump on Tariffs: ‘वो लोग एक डील करने के लिए मरे जा रहे हैं’.. सत्ता का नशा और टैरिफ का पावर दिखाने वाले ट्रंप के बिगड़े बोल, कह दी ऐसी बात की आपका भी खौल उठेगा खून

'वो लोग प्लीज.. प्लीज कह रहे हैं'.. सत्ता का नशा और टैरिफ का पावर दिखाने वाले ट्रंप के बिगड़े बोल, Trump's foul language, which shows his intoxication of power and the power of tariffs

Donald Trump on Tariffs: ‘वो लोग एक डील करने के लिए मरे जा रहे हैं’.. सत्ता का नशा और टैरिफ का पावर दिखाने वाले ट्रंप के बिगड़े बोल, कह दी ऐसी बात की आपका भी खौल उठेगा खून

Trump's challenge to BRICS। Photo Credit: ANI

Modified Date: April 9, 2025 / 05:25 pm IST
Published Date: April 9, 2025 5:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डोनाल्ड ट्रंप ने 180 देशों पर टैरिफ लगा कर कारोबार युद्ध शुरू किया।
  • भारत पर 26% टैरिफ लगाया गया, जबकि ट्रंप प्रशासन ने इसे 'जैसे को तैसा' बताया।
  • टैरिफ वॉर की वजह से दुनिया भर में आर्थिक मंदी की आशंका बढ़ी है।

नई दिल्लीः Donald Trump on Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद से ही हलचल बनी हुई है। पहले उन्होंने अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त मुहिम शुरू की और हाथ तक बांधकर लोगों को उनके देश पहुंचाया गया। उन्होंने हमास और रूस पर जंग रोकने का दबाव बनाया तो वहीं टैरिफ वॉर छेड़कर कारोबारी युद्ध ही शुरू कर दिया। इसके तहत उन्होंने करीब 180 देशों पर टैरिफ लगाया है और वहां से आयात होने वाले सामान में बड़े पैमाने पर टैरिफ लगाया है। अपने टैरिफ पावर में चूर नजर आ रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने टैरिफ प्रभावित देशों का खुलेआम मजाक उड़ाया।

Read More: Advisory For Air Passengers: हवाई यात्रियों के लिए जरूरी खबर.. यात्रा से पहले कर लें ये जरूरी काम, वरना झेलनी पड़ेगी परेशानी

Donald Trump on Tariffs: उन्होंने एक सार्वजनिक मंच में कहा कि ये देश हमें कॉल रहे हैं, किसिंग माई ***. वे एक डील करने के लिए मरे जा रहे हैं- ‘प्लीज सर एक डील लीजिए, मैं इसके लिए कुछ भी करूंगा, मैं कुछ भी करूंगा सर’। ” उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ ‘विद्रोही’ रिपब्लिकन का तर्क है कि उन्हें कांग्रेस को एक डील करने की अनुमति देनी चाहिए. लेकिन उनका मानना ​​​​है कि यदि ऐसा होता, तो चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ नहीं लगाया जाता, और चीन अमेरिका पर इतना टैरिफ लगा चुका होता. उन्होंने कहा, “मैं आपको बता दूं, आप उस तरह बातचीत नहीं करते जैसे मैं करता हूं।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेगोशीएशन अमेरिका को बेच देगा। उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा, “कांग्रेस अमेरिका को तेजी से बेचने के लिए बातचीत कर रही है क्योंकि आप बर्बाद होने वाले हैं. मैंने इसे आज ही देखा. आपके कुछ कांग्रेसियों ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें टैरिफ की बातचीत में शामिल होना चाहिए.” ट्रम्प ने कहा कि कांग्रेस की बातचीत से चीन सबसे अधिक खुश होगा, क्योंकि चीन को कोई टैरिफ नहीं देना होगा; इसके बदले अमेरिका उन्हें पे करेगा!

 ⁠

Read More: CM Dr. Mohan Yadav on Waqf Amendment Act: वक्फ संशोधन कानून पर बोले सीएम डॉ. मोहन यादव, कहा- ‘यह गरीब मुसलमानों के हक की लड़ाई है’

भारत पर लगाया है इतने प्रतिशत टैरिफ

बता दें कि भारत भी उन देशों में शामिल है, जिस पर अमेरिका ने मोटा टैरिफ लगाया है। अब भारत से अमेरिका जाने वाले किसी भी सामान पर कम से कम 26 फीसदी का टैरिफ लगेगा। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि भारत हमारे सामान पर 52 फीसदी तक का टैरिफ लगाता है। यह अन्याय है और इसके चलते हम 46 अरब डॉलर तक के व्यापारिक घाटे का सामना कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का कहना है कि यह तो जैसे को तैसा वाला टैरिफ है। लेकिन 180 देशों से एक साथ टैरिफ वॉर में उलझकर अमेरिका ने पूरी दुनिया की चिंताएं बढ़ा दी हैं। भारत से यूरोप तक सभी की टेंशन यह है कि आखिर इससे इकॉनमी पर क्या असर होगा। क्या इससे दुनिया में मंदी की आशंका बढ़ जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।