ट्रंप के खिलाफ गोपनीय दस्तावेज मामले में सुनवाई अगले वर्ष मई माह से

ट्रंप के खिलाफ गोपनीय दस्तावेज मामले में सुनवाई अगले वर्ष मई माह से

  •  
  • Publish Date - July 21, 2023 / 07:36 PM IST,
    Updated On - July 21, 2023 / 07:36 PM IST

वाशिंगटन, 21 जुलाई (एपी) फ्लोरिडा के एक संघीय न्यायाधीश ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गोपनीय दस्तावेज मामले की सुनवाई के लिए 20 मई 2024 की तारीख मुकर्रर की है।

ट्रंप पर आरोप हैं कि उन्होंने सैंकड़ों गोपनीय दस्तावेजों को अवैध तरीके से अपने पास रखा था।

माना जा रहा है कि न्यायाधीश ने सुनवाई के लिए अगले वर्ष मई का वक्त इस लिए तय किया है क्योंकि अभियोजकों ने इस वर्ष दिसंबर से सुनवाई शुरू करने का अनुरोध किया था वहीं बचाव पक्ष के वकीलों ने अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के बाद मामले की सुनवाई का अनुरोध किया था।

एपी शोभना अविनाश

अविनाश