यहां बमबारी में शामिल 17 संदिग्धों पर आरोप तय, तीन लोग किए गए रिहा

तुर्किये की एक अदालत ने इस्तांबुल में एक सड़क पर हुई बमबारी के मामले में 17 संदिग्ध आरोपियों को मामले के लंबित रहने के दौरान जेल भेजने का आदेश दिया।

  •  
  • Publish Date - November 18, 2022 / 02:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

इस्तांबुल, 18 नवंबर (एपी) तुर्किये की एक अदालत ने इस्तांबुल में एक सड़क पर हुई बमबारी के मामले में 17 संदिग्ध आरोपियों को मामले के लंबित रहने के दौरान जेल भेजने का आदेश दिया। इन पर राष्ट्र की अखंडता के खिलाफ कार्रवाई करने, जानबूझकर हत्याएं करने और हत्या के प्रयास के आरोप लगाए गए हैं । तुर्किये की सरकारी समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अनादोलु एजेंसी ने बताया कि अदालत ने तीन अन्य संदिग्धों को मामला लंबित रहने के कारण रिहा कर दिया।

read more: भारत जोड़ो यात्रा म सामिल होहीं CM भूपेश | Dana Dan 10 | दनादन दस | Non Stop News | 18 Nov 2022

अदालत ने उन 29 लोगों को तुर्किये से निर्वासित करने का भी आदेश दिया जिन्हें हमले के सिलसिले में पुलिस ने हिरासत में लिया था।

13 नवंबर के विस्फोट में इस्तांबुल के अति व्यस्त इस्तिकलाल एवेन्यू को बनाया निशाना

13 नवंबर के विस्फोट में इस्तांबुल के अति व्यस्त इस्तिकलाल एवेन्यू को निशाना बनाया गया था । घटना में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि 80 से अधिक अन्य घायल हुए थे।

read more: New rules of Ration Card : राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने सख्‍ती के साथ नियमों में किया यह बदलाव

तुर्किये के अधिकारियों ने पिछले सप्ताहांत के विस्फोट के लिए प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी, या पीकेके, साथ ही इससे जुड़े सीरियाई कुर्द समूहों को जिम्मेदार ठहराया था।

कुर्द उग्रवादी समूहों ने संलिप्तता से इनकार किया है।